बेनीपट्टी(मधुबनी)। दरभंगा स्नातक क्षेत्र के नवनिर्वाचित एमएलसी सर्वेश कुमार का सोमवार की शाम कटैया रोड स्थित विवाह भवन परिसर में सम्मानित किया गया। कार्यकर्ताओं ने एमएलसी को मिथिला रीति रिवाज के अनुसार मखाना की माला व मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया। एमएलसी श्री कुमार ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस विश्वास से दरभंगा स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं ने उन पर विश्वास किया है। उस पर वे हर हाल में खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बेनीपट्टी विद्वानों की धरती है। यहां शैक्षणिक के साथ साथ सांस्कृतिक विरासत रही है। ऐसे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में गौरवशाली एहसास कराता है। उन्होंने कहा कि, स्थानीय लोगों के द्वारा बेनीपट्टी में डिग्री कॉलेज के लिए कहा गया है। ये बिहार सरकार की भी एजेंडा है। जल्द ही वो डिग्री कॉलेज के लिए पहल करेंगे। श्री कुमार ने कहा कि उनके लिए सभी क्षेत्र एक समान है। समारोह के दौरान प्रो.बागीश कांत झा, प्रो.धीरेंद्र झा, प्रो.मीनू पाठक ने वित्त रहित शिक्षकों की समस्याओं को एमएलसी के समक्ष रखा। सम्मान समारोह की अध्यक्षता सीपीआई के अंचल मंत्री आनंद झा, अवकाश प्राप्त शिक्षक तंत्रनाथ झा, बसंत ठाकुर, प्रो.भवानंद झा, पूर्व सरपंच पवन झा, अभिषेक कुमार गोल्डेन, कृष्णेश्वर ठाकुर, कन्हैया झा, चन्द्रशेखर झा, सुजीत कुमार चौधरी, प्रहलाद झा, गोविन्द पंजियार आदि लोग मौजूद थे।                                                                                                                                                        


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post