बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के गांधी चौक के निकट सोमवार को एक अनियंत्रित कार एक युवक को ठोकर मार कर पलट गया। सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन की। दुर्घटना में आदित्य मंडल नाम के युवक के जख्मी होने की सूचना मिली है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कार मधवापुर के एक अधिकारी का निजी कार है। जिसका चालक तेजी व लापरवाही से चला रहा था। वहीं स्थानीय कुछ लोगों ने चालक के नशे में होने की बात भी दबे जुबान से कह रहे थे। फिलहाल, कार को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि कार प्राईवेट है। जिसकी छानबीन की जा रही है।