बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर फोकनिया परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में सोमवार से शुरू हो गया। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर 374, परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र पर 363 और डा. एनसी कॉलेज केंद्र पर 280 परीक्षार्थी शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था एवं कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर छह दंडाधिकारी और एक गश्ती पार्टी को प्रतिनियुक्त किया गया है। परीक्षा को लेकर केंद्र परिसर से सौ गज की दूरी तक धारा 144 लगा दी गई है। अभिभावकों एवं वाहनो के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इधर, प्रथम दिन सोमवार को एसडीएम अशोक कुमार मंडल, पुनि राजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के बाद एसडीएम ने केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालित करने, कोई परीक्षार्थी मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रीक सामान लेकर परीक्षा केंद्र पर नही आये, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।