बेनीपट्टी(मधुबनी)। पीएम ने सभी राज्यों से बात कर आगामी 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन दिए जाने की तिथि तय कर दी है। इसके लिए गंतव्य तक वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। स्वयंसेवी संस्था अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता विभय कुमार झा ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अन्य विभागों से बेहतर समन्वय के साथ काम कर रहा है। सरकार ने प्राथमिक समूहों को पहले टीका देने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी ने भी यही आग्रह किया है। ऐसे में जरूरी है कि जब तक हमारी बारी नहीं आती है, तब तक हम लोग जरूरी सुरक्षा और स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करते रहे। श्री झा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन लगातार जरूरी निर्देशों को गंभीरता से देख रहे हैं। बिहार सरकार ने भी टीकाकरण अभियान के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था अभ्युदय जनजागरण अभियान भी चलाएगी, ताकि किसी को इस कोरोना टीका को लेकर किसी प्रकार का संदेह नहीं रहे। श्री झा ने कहा कि जिस प्रकार से वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने दिन रात मेहनत करके कोरोना वैक्सीन बनाया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। सरकारी स्तर पर इसकी तैयारी अंतिम चरण में है। हर जरूरतमंद तक इसे कैसे पहुंचाया जाएगा, इसकी कार्ययोजना पर सरकार काम कर रही है। 


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here






ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post