बेनीपट्टी(मधुबनी)। आगामी 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है। मंगलवार को पीएचसी प्रभारी डा. एसएन झा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सभी कर्मियों को टीका लगाने की प्रक्रिया और उसके बाद के कार्य के संबंधित में प्रभारी और स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा बताया गया। पीएचसी प्रभारी डा. एसएन झा, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन तथा सरोज झा ने बताया कि पहले चरण में 1280 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, आशा और आंगनबाड़ी से जुड़े कर्मी होंगे। टीकाकरण को लेकर तीन टीम बनायें गये है, जो विभागीय निर्देश के आलोक में टीकाकरण कार्य संपन्न कराएंगे। टीकाकरण स्थल के रूप में अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र को चिन्हित किया गया है। दूसरे फेज में कोरोना वारियर्स को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के सफलता को लेकर एएनएम एवं सुपरवाइजर सहित अन्य को प्रशिक्षण दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post