बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। इंटर की परीक्षा के लिए बेनीपट्टी मुख्यालय में सात परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। जहां चार हजार दो सौ दस परीक्षार्थी शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार श्री लीलाधर उच्च सह प्लस टू विद्यालय में 1234 परीक्षार्थी, प्रोजेक्ट कन्या सह प्लस टू में 534, बेनीपट्टी मध्य विद्यालय में 378, डॉ एनसी कॉलेज में 558, बेहटा के उच्च माध्यमिक स्कूल में 273, सुरसरि चन्द्रमुखी महिला कॉलेज में 315 व एसएस ज्ञान भारती स्कूल में 918 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा में कोरोना के मद्देनजर एक बैंच पर मात्र दो परीक्षार्थी को ही बैठाया जाएगा। एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने बताया कि परीक्षा को लेकर प्रभारी एचएम को निर्देशित किया जा चुका है। तैयारी पूरी कर ली गई है। हर हाल में परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराया जाएगा। इसके लिए पूरी प्लान तैयार कर ली गई है। इंदिरा चौक समेत कटैया रोड को जाने वाली सड़क के मुख्य गेट पर प्वाईंट बनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल करने के लिए जिला के द्वारा दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को तैनात कर दिया गया है। एसडीएम ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी नहीं होगी। बता दे कि आगामी एक फरवरी से पूरे बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments