बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय के मेघदूतम भवन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में तकनीक सहायक, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य और सचिवों की बैठक हुई। जिसमें अधूरे पड़े नल जल योजना को पूर्ण करने, निकासी कर लिये जाने के बावजूद कार्य पुरा नही करने वाले क्रियान्वयन समिति पर कार्रवाई करने सहित कई विन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में जिन पंचायत के वार्डो में सात निश्चय के तहत नल जल योजना का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, वैसे वार्डो के कार्यो की बारी बारी से समीक्षा की गयी। बैठक में बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में नल जल योजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। लेकिन 34 वार्डो में अब भी कार्य लटका हुआ है। जिसकी समीक्षा की गयी है। साथ ही वार्ड क्रियान्वयन समिति को एक सप्ताह के अंदर हर हाल में कार्य को पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि तकनीक सहायक और पंचायत सचिव को संबंधित वार्डो में पहुंचकर कार्य को निर्धारित समय के अंदर पुरा कराने को कहा गया है। जिन वार्डो में कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, वहां के तकनीक सहायक और पंस से रोजाना कार्यो के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बीडीओ ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अधूरे कार्य पूर्ण नही किये गये तो क्रियान्वयन समिति के उपर प्राथमिकी दर्ज के अलावे विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। इतना ही नही संबंधित तकनीक सहायक और पंचायत सचिव के उपर भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी पंचायत सचिव, तकनीक सहायक, वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव सहित कई पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।