बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाकपा-माले के नेताओं ने बुद्धवार को बेनीपट्टी बाजार में प्रतिवाद मार्च निकाल कर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रखंड सचिव श्याम पंडित के नेतृत्व में निकाल गए मार्च के दौरान वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार किसान-मजदूर विरोधी है। किसानों को परेशान किया जा रहा है। जिसे देश के किसान सहन नहीं करेंगे। वक्ताओं ने केन्द्र सरकार से तत्काल किसानों के आन्दोलन को गंभीरता से लेकर बिल का वापस लेने, किसान के हित में कानून बनाने एवं आम जनता के हित में काम करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के खिलाफ कानून बना कर किसानों को सड़क पर उतरने के लिए विवश कर दिया है। अब किसान ऐसे किसी भी विरोधी कानून को नहीं मानेंगे। इस दौरान माले के नेताओं ने अंबेडकर चौक से लेकर लोहिया चौक तक मार्च निकाला। इस दौरान माले के मदन चन्द्र झा, बेचन राम, सोनधारी राम, शिबू राम, रामनारायण राम, अशेश्वर पासवान, तेतर पासवान, दुखी पासवान, असर्फी पासवान, मलभोगिया देवी, विक्रम पासवान, विजय राम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।