बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के कटैया रोड स्थित संचालित डॉ एनसी कॉलेज परिसर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड प्लस के तत्वावधान एवं इप्टा, लोककला मंच व स्पीकअप के सहयोग से किया गया। रक्तदान से पूर्व आयोजकों ने सहयोगियों के साथ मिथिला के लोककला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। रक्तदान शिविर में बेनीपट्टी के सोहन झा ने दशवीं बार रक्तदान किया। वहीं नारायण जी झा, दिव्या कुमारी, अभिषेक कुमार समेत दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान को सफल बनाने के लिए सदर अस्पताल के ब्लड बैंक की ओर से डॉ विनोद कुमार झा, विकास कुमार एवं अशोक सिंह मौजूद रहे। ब्लड प्लस के राजीव झा ने बताया कि इस तरह के आयोजन होने से रक्तदाता के साथ-साथ जरुरतमंद लोगों तक रक्त आसानी से पहुंचाया जा सकता है। श्री झा ने कहा कि मानव शरीर में हमेशा रक्त बनता रहता है। इसे बर्बाद करने के बजाय इसका दान ही सर्वोतम दान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के बाद मनुष्य के शरीर में ताजा रक्त का संचार होता है। इससे मनुष्य के लाईफ स्टाईल में कोई बदलाव नहीं आता है। रक्तदान के कुछ ही समय के बाद लोग अपना कार्य कर सकते है। इसमें कोई समस्या नहीं आता है। मौके पर अर्जुन राय, आशुतोष साहू,  राहुल कुमार झा, सिद्धार्थ रॉय, अभिजीत कुमार, राहुल राय आदि लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post