बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बसैठ सीता मुरलीधर उच्च विद्यालय के नए भवन निर्माण को लेकर मंगलवार को विभागीय अधिकारी के समक्ष पुनः मिट्टी जांच के लिए खुदाई की गई। खुदाई कर मिट्टी संग्रहण कर विभागीय प्रयोगशाला में जांच के लिए ले जाया गया। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इससे पूर्व भी मिट्टी जांच की गई, जांच में असफल होने पर पुनः जांच के लिए मिट्टी जमा की गई है। बीएसईआईडीसी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जनवरी-2021 में स्कूल भवन के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। इससे पूर्व मिट्टी की जांच कार्य को हर स्तर पर कर लिया जाएगा। जांच में सफल होने पर विभागीय प्रक्रिया का पालन करते हुए संवेदक को भवन का मैप सौंप दिया जाएगा। बता दे कि बसैठ के सीता मुरलीधर उच्च विद्यालय में एक करोड़ 57 लाख के प्राक्कलित राशि से भवन का निर्माण होना है। जिसका शिलान्यास करीब दस माह पूर्व किया जा चुका है। उधर, मिट्टी जांच के क्रम में समाजसेवी विनोद शंकर झा मौके पर पहुंच कर विभागीय अभियंताओं से बात कर यथाशीघ्र भवन निर्माण पर जोर दिए। श्री झा ने बताया कि भवन निर्माण के अभाव के कारण छात्रों को पढ़ाई में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।