बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के शिवनगर गांव स्थित आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के रास्ता की समस्या को खत्म करने के लिए शनिवार को भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने रास्ता के लिए नए जमीन का सर्वे कर पुनः स्थल पर आने की बात कही। मिली जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग के एसडीओ इंदू चौधरी अपने साथ अधिकारियों को लेकर शनिवार की सुबह समाजसेवी विनोद शंकर झा के साथ आईटीआई पहुंच कर रास्ता के लिए विकल्प की खोज की। वहीं नए पहुंच पथ के लिए स्थल का सर्वे किया। गौरतलब है कि पूर्व सभापति पंडित ताराकांत झा के अथक प्रयास से शिवनगर में आईटीआई की स्थापना की गई। भवन का निर्माण होने के बाद आईटीआई तक पहुंच पथ की समस्या उजागर होने के कारण आईटीआई में आवाजाही की समस्या बनी रही। स्थानीय स्तर पर भी पथ की समस्या को खत्म करने के लिए एसडीएम के स्तर पर ग्रामीणों की बैठक हुई। लेकिन, हर बैठक बेनतीजा होने के कारण समस्या जस की तस रह गई। समाजसेवी श्री झा ने बताया कि उन्होंने भवन निर्माण विभाग को लगातार आईटीआई के रास्ता विवाद को खत्म कर नए रास्ते के सर्वे के लिए पत्राचार किया। श्री झा ने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही पथ का विवाद खत्म हो जाएगा।