बेनीपट्टी(मधुबनी)। आरएमसीसी रानीपुर में आयोजित मिथिला डायमंड कप 2020 शार्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को बीसीसी बरदाहा औऱ अप्सरा कलेक्शन बसैठ के बीच खेला गया। जिसमें बीसीसी बरदाहा रोमांचक मुकाबले में विजय हुई। अप्सरा कलेक्शन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट खोकर मात्र 61 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीसी बरदाहा ने आखरी ओवर में अपने आठ विकेट खोकर बड़े ही रोमांचक मुकाबले मे जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट की विजेता बनी। रानीपुर के युवाओं द्वारा हर वर्ष इस मिथिला डायमंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष विजेता टीम को नगद 5100 रुपये के अलावा एक ट्रॉफी से सम्मानित किया गया है । वही उपविजेता टीम को 2100 रुपया औऱ ट्रॉफी मिली। मैन ऑफ द मैच निससु हुए। जबकि पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले साद मैन ऑफ द सीरीज से सम्मानित हुए। इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह में रानीपुर के सम्मानित लोगों के अलावा बसैठ पंचायत के मुखिया पति लाल चौधरी , जबकि पूर्व मुखिया पति जिलानी व मेघवन पंचायत के समाजसेवी तफ़्सीर आलम सज्जाद और मो अरमान मौजूद थे।