बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बेतौना पंचायत के वार्डों में निर्माण हो चुके बोरिंग बिजली के समस्याओं के कारण बंद पड़ा हुआ है। जलापूर्ति के लिए मशीन को चालू करने साथ ही बोरिंग बंद हो जाती है। मिली जानकारी के अनुसार बोरिंग चालू करने योग्य वोल्टेज नहीं मिल पाता है। जिसके लिए विभाग को जानकारी दी जा चुकी है। गौरतलब है कि कुल तेरह वार्डो में शुमार बेतौना पंचायत में आधा जल नल योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद उद्घाटन भी हो चुका है, लेकिन, बिजली के समस्या के कारण वार्ड-05, 07 व 11 में लोगों को जलापूर्ति का लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं वार्ड न0-02, 06, 10 व 12 में योजना चालू अवस्था में है। वार्ड-12 में कुछ सेंटिंग के समस्या को फिलहाल दूर करने का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं अन्य वार्डो में अब तक योजना अधर में लटका हुआ है। हालांकि, बीडीओ के हालिया बैठक के बाद लंबित पड़े योजना को पूर्ण कराने का प्रयास किया जा रहा है। बता दे कि सीएम सात निश्चय योजना में लापरवाही के कारण जल नल योजना साकार नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर हालिया विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष की ओर से इस योजना के नाकामी पर चर्चा किए गये। उधर, अधिकारियों के द्वारा योजना में तेजी लाने के सख्त निर्देश के बाद संवेदक से लेकर वार्ड सदस्य तक तेजी से योजना को पूर्ण कराने में जुट गए है। बेतौना पंचायत के मुखिया ने बताया कि उनके स्तर से वार्ड सदस्यों को पूर्व में नोटिस की जा चुकी है, ताकि योजना ससमय पूर्ण हो सके। मुखिया ने बताया कि पांच से सात दिनों के अंदर सभी योजनाएं पूर्ण हो जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बिजली के समस्याओं को लेकर विभाग को पत्राचार किया जाएगा। जल्द ही इस समस्या का निदान कर हर वार्ड में जलापूर्ति शुरु की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post