बेनीपट्टी(मधुबनी)। साईबर अपराधियों ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सन्हौली गांव के एक महिला के खाता से दो लाख दस हजार रुपये उड़ा दिए। महिला ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मिली जानकारी के अनुसार सन्हौली गांव के हसीन फातिमा गत 23 नवंबर को बसैठ के एटीएम से पैसे निकासी के लिए गई थी। जहां एक संदिग्ध युवक लगातार ताकझांक कर रहा था। महिला ने अपने खाता से छह हजार रुपये की निकासी कर घर लौट गयी। कुछ दिनों के बाद जब महिला बैंक से रुपये निकासी के लिए गई तो उनके खाता पर पैसा था ही नहीं। महिला के होश ही उड़ गए। पीड़िता ने बताया कि उनके खाता से दो लाख दस हजार रुपये निकासी किए गये है। महिला के द्वारा दिए गये बैंक स्टेटमेंट के अनुसार महिला के खाता से 23 नवंबर के सुबह करीब नौ बजे से लेकर 28 नवंबर तक राशि निकासी की गई। उधर, महिला ने बताया कि राशि निकासी का संदेश मोबाईल में नहीं आया। जिससे वो निकासी के संबंध में समझ सकती थी। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच कर रही है।