बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम् भवन में एसडीएम अशोक कुमार मंडल ने सीएम सात निश्चय के जल नल योजना की समीक्षा बुद्धवार को अनुमंडल स्तर पर किया। बैठक दो पाली में की गई। एसडीएम ने योजना की समीक्षा वार्ड स्तर पर कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि विभिन्न पंचायतों के कुछ वार्डों में जल-नल योजनाओं का कार्य या तो प्रारंभ नहीं हुआ है या कार्य अधूरा है। जिसका मुख्य कारण जमीन का अभाव, मुखिया द्वारा राशि का स्थानांतरण नहीं करना एवं वार्ड सदस्य द्वारा कार्यों में रुचि नहीं लेना  है । इस संबंध में एसडीएम के द्वारा सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक एवं इस योजना से जुड़े सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे अब तक प्रारंभ नहीं हुए कार्यों अथवा अपूर्ण कार्यों के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी अथवा बीडीओ के माध्यम से तीन दिनों के अंदर देना सुनिश्चित करें, साथ ही बीपीआरओ एवं बीडीओ पंचायतों में भ्रमणशील रहकर कार्य प्रारंभ नहीं होने या पूर्ण नहीं होने के कारणों का पता लगाकर संबंधित वार्ड के वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति तथा ग्राम पंचायत राज के मुखिया से बात करते हुए समस्या का निराकरण करें एवं कार्य को हर हाल में 31 दिसंबर 2020 तक पूरा करें ऐसा नहीं होने पर सभी संबंधितों के विरुद्ध विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम के द्वारा सभी मुखियाओं को भी निर्देशित किया गया कि वह किसी भी परिस्थिति में राशि को पंचायत के खाता मे न रोकें और प्राक्कलन के अनुरूप राशि का स्थानांतरण संबंधित वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के खाता में करें तथा कार्यों की गुणवत्ता का लगातार अनुश्रवण करते हुए इससे संबंधित प्रतिवेदन बीपीआरओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराएं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि कार्य में व्यवधान डालने वाले व्यक्ति को चिन्हित करते हुए उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें तथा इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को भी दें। उधर, सीएम सात निश्चय की बैठक की गंभीरता इसी से समझा जा सकता है कि एसडीएम की बैठक में मुखिया के जगह कई मुखियापति व अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे। जबकि, बिहार सरकार के द्वारा कई बार सरकारी बैठक में मुखिया को ही मौजूद रहने का निर्देश दिया जा चुका है। बैठक में बीडीओ मनोज कुमार , अहमर अब्दाली, वैभव कुमार, अरविंद कुमार, बीपीआरओ गौतम आनंद, चंदेश्वर प्रसाद, ललित कुमार ठाकुर, पंचायत सचिव ,आनंद मोहन चौधरी, राजाराम मुखिया, मुखिया लाल नारायण सिंह, मिथिलेश मिश्रा, अमरेन्द्र कुमार मिश्र, अशोक कुमार मंडल सहित जल नल योजना से जुड़े हुए सभी कर्मी एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post