बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना से महज कुछ दूरी पर मुख्यालय के रहिका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सामने से दिनदहाड़े बाइक की चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बाइक मालिक बेनीपट्टी के कपिलदेव कुमार ने थाना में आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि बाइक मालिक मंगलवार अपराहन तीन बजे मुख्यालय में स्थित को-ऑपरेटिव बैंक के निकट बीआर 07 यू 2245 नंबर के अपने बाइक को लगाकर मार्केट में ही काम कर रहे थे। जब काम करने के बाद वापस लौटे तो उक्त स्थल पर बाइक नहीं था। उन्होंने बाइक की काफी खोजबीन की, मगर बाइक नहीं मिली। जिसके बाद थाना को एक आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की गुहार बाइक मालिक द्वारा लगाई गई है। इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।