बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के बसैठ चौक के निकट अपराधियों ने डकैती को अंजाम देने का प्रयास किया। डकैती करने में असफल होने पर अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वहीं अपराधियों ने गोली मारकर व्यवसायी को जख्मी कर दिया है। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया। फिलहाल, जख्मी खतरे से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बसैठ स्वर्ण व्यवसायी हरि गोपाल दास के घर डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए पहुँचे थे। अपराधी घर के सभी सदस्यों को पिस्टल के नोक पर बंधक बना ही रहे थे, कि व्यवसायी की पत्नी अपराधियों को झांसा देकर घर से सीधे दुर्गा मंदिर पहुंच कर घटना की जानकारी लोगों को दी। जिसके बाद लोग जुटने लगे। लोगों के जुटने की भनक लगते ही अपराधी फायरिंग करते हुए उत्तर दिशा की ओर फरार हो गए। तब तक, बसैठ पुलिस कैंप व बेनीपट्टी थाना की गश्ती दल पहुंच कर अपराधियों के भागने से संभावित जगहों पर छापेमारी शुरु कर दी। हालांकि, समाचार प्रेषण तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिए करीब तीन की संख्या में अपराधी आये हुए थे। बता दे कि हरि गोपाल दास वर्षों से उक्त मंदिर के समीप सोना-चांदी का व्यवसाय करते है। उधर, बसैठ में डकैती के प्रयास व गोलीबारी की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ ने अगल-बगल के थानों को अलर्ट कर छापेमारी शुरू कर दी है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बसैठ पुलिस कैम्प होने के बावजूद, गोलीबारी की घटना से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है। एसडीपीओ ने बताया कि जांच चल रही है, जल्द ही अपराधियो को दबोच लिया जाएगा।