बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाजपा के महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष खुशबू कुमारी का सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, खुशबू कुमारी ने अपने फेसबुक से बेनीपट्टी को नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिलने पर प्रमुख व पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजे जाने की पोस्ट कर दी।
जिसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया, कि आखिर, प्रमुख के द्वारा प्रस्ताव क्यूं नहीं भेजा गया। जबकि, प्रशासन के द्वारा पूर्व में ही प्रस्ताव भेजे जाने की बात मीडिया में लगातार कही जा रही थी।
हालांकि, उक्त पोस्ट पर ही अकौर के पंचायत समिति सदस्य त्रिभुवन चौधरी ने कमेंट कर बता दिया कि प्रस्ताव पारित कर भेजी जा चुकी है। अब सवाल है कि आखिर, सच कौन बोल रहा है। इसकी तहकीकात की तो पता चला कि वर्ष-2020 में ही प्रस्ताव को भेजा जा चुका है। उक्त प्रस्ताव में कुछ आंशिक बदलाव कर प्रस्ताव भेजा गया था।
बेनीपट्टी नगर पंचायत