बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डा. निलेश रामचंद्र देवरे ने तृतीय चरण के मतदान के लिये बूथ पर रवाना होने से पूर्व पीसीसीपी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को संबोधित कर हौंसला बढ़ाया। डीएम ने कहा कि मधुबनी में द्वितीय चरण का मतदान काफी शांतिपूर्ण माहौल में और बेहतर तरिके से हुआ है। इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र है। आशा है कि तृतीय चरण का मतदान भी द्वितीय चरण से ओर बेहतर तरिके से संपन्न होगा। किसी भी स्थिति में पैनिक (घबराने) की आवश्यकता नही है। धैर्य के साथ कार्य निष्पादित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि बूथों पर पहुंचने के बाद समन्वय स्थापित कर केंद्र का बढ़िया से भ्रमण कर लेना है। इवीएम और वीवीपैट कहां रखना है, वहां शुक्रवार की शाम को ही टेबल लगा देना है। साथ ही जहां इवीएम और वीपीपैट रहेगा। सभी तैयारी करने के बाद मतदान के दिन सुबह चार बजे मॉक पोल कर लेना है। अगर किसी कारण से मशीन में खराबी आती है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। धैर्य रख उस समस्या के निष्पादन के बारे में सोचना है। डीएम ने कहा कि अगर आपसे मशीन का तार या अन्य कनेक्शन नही होता है तो चिंता करने की आवश्यकता नही है, सेक्टर तथा अन्य पदाधिकारी या नियंत्रण कक्ष को जानकारी देना है। जिसे समय रहते ठीक कर लिया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व ईवीएम रहेगा। आपातकालीन स्थिति में अगर ईवीएम खराब हो जाता हैं तो प्रत्याशी के जो प्रतिनिधि रहेंगे उनके समक्ष ईवीएम को बदला जाएगा। समाहर्ता ने कहा कि कर्मियों के उपयोग के लिए 01 कीट (01 फेस सील्ड, 02 मास्क, 04 ग्लब्स, 100 मि0ली0 01 सेनिटाईजर) उपलब्ध कराया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराएंगे। अगर कोई उपद्रवी तत्व कहीं नजर आये तो उसके उपर कार्रवाई करेंगे। इस मौके पर आरओ सह एसडीएम अशोक कुमार मंडल, डीएसपी अरूण कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह और ललित ठाकुर सहित कई पदाधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post