बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के बेतौना गांव में मिथिला नवयुवक संघ कालीपूजा समिति द्वारा श्री श्री 1008 श्री काली पूजनोत्सव को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयीं। 5 दिवसीय पूजा को लेकर निकाली गयीं भव्य शोभायात्रा में 351 कुंवारी कन्या, महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा को फीता काटकर पैक्स अध्यक्ष प्रभात कुमार कर्ण ने विदा किया। शोभायात्रा बेतौना गांव स्थित पूजा पंडाल से निकली, जो पूरे गांव का भ्रमण करतें हुए गांव के ही थुम्हानी नदी के पास पहुंची। जिसके बाद पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच कलश को नदी के पवित्र जल से भरा गया। उसके बाद शोभायात्रा पुनः नदी के पास से निकली जहां पूजास्थल पर पहुंच कलश को रखा गया। फिर पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ कलश को स्थापित कराया। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष श्री कर्ण और पूजा समिति के अध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि 7 वर्षों से यहां धूमधाम से पूजा का आयोजन किया जाता हैं। साथ ही कई कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। मगर इस वर्ष कोरोना काल में सिर्फ पूजा तक ही सिमित रखा गया है। समिति के सदस्य ध्रूव मिश्र, गुलाब मंडल, लाल बाबू साफी, मनीष कुमार लाल, भगवान जी मंडल, विकास झा, आशीष मिश्रा, निरंजन पासवान, मिंटू पासवान, अनील साफी, जामून यादव, शोभित भंडारी, संतोष मंडल, नंदन झा सहित कई लोग कार्य श्रद्धालुओं को कोरोना प्रॉटोकॉल के अनुसार दर्शन कराने में जुटे हुए थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post