बेनीपट्टी(मधुबनी)। अंचल क्षेत्र के समदा पंचायत वार्ड नौ समदा गांव में रामप्रीत साह के घर में आग लगने से तीन घर सहित लाखों की संपति जलकर खाक हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली की रात दीप जलाकर सभी लोग सो गये थे। रविवार की अहले सुबह तीन से चार बजे दीप से एक घर में आग पकड़ लिया। देखतें ही देखतें आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। साथ ही एक साथ एक दूसरे से सटे दो अन्य घरों को भी आग की लपटे में अपने चपेट में ले लिया। आग की लपटे देख आस पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, जहां बगल के पक्का-एस्बेस्टस घर में सोये हुए सभी लोग जगे। साथ ही ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास में लग गये। इधर घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी, लेकिन काफी समय तक अग्निशमन वाहन नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने मोटर और दमकल लगाकर आग बुझाया, मगर तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया था। हालांकि किसी के जान माल की क्षति नही होने की जानकारी मिली है। गृहस्वामी ने थाना और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर सहायता की गुहार लगायी है। आवेदन में तीन घर, अनाज, कपड़ा सहित लाखों की संपति जलकर खाक होने की बात कही गई है। इधर, अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता ने बताया कि कर्मचारी को जांच के लिये कहा गया है। पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी।