बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ चौक पर गुरुवार की देर शाम अचानक अफरातफरी मच गई। चौक पर दो मल्लाहों के बीच आपसी विवाद बढ़ गया। जिसमें एक मल्लाह ने चौक पर खड़े दूसरे मल्लाह का बाइक को पेट्रोल छिड़क कर फूंक दिया। बाइक में आग लगते ही चौक पर लोग इधर से उधर भागने लगे। काफी देर बाद स्थानीय लोगों ने आग लगे बाइक पर पानी मारकर आग के तांडव को शांत किया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
उधर, कार्रवाई के भय से दोनों मल्लाह गायब हो गए। सूत्रों की माने तो जली हुई बाइक शिवनगर के एक मल्लाह का था। जिसे त्रिमुहान के मल्लाह ने आपसी विवाद में फूंक दिया।
Follow @BjBikash