बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ी चुनावी तपिश अब चरम पर है. पहले चरण में होने वाले सीटों पर चुनाव को लेकर महागठबंधन, एनडीए अपने-अपने उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी है, जिसमें कई को सिम्बोल भी मिल चुका है वहीं दूसरे व तीसरे चरण में होने वाले सीटों पर चुनाव को लेकर जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम औपचारिक रूप से तय कर दिए गए हैं उनमें मधुबनी जिले के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र भी हैं. जहां महागठबंधन खेमे में सीपीआई के हिस्से में गई हरलाखी विधानसभा सीट से सीपीआई अधिकारिक रूप से राम नरेश पांडेय को उम्मीदवार बनाने की घोषणा पिछले दिनों कर चुकी है. सीपीआई के राज्य सचिव व हरलाखी से सीपीआई के उम्मीदवार राम नरेश पांडेय 19 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस बात की जानकारी सीपीआई के अंचल मंत्री हरलाखी बिल्टू प्रसाद महतो ने दी है.
Follow @BjBikashहरलाखी से महागठबंधन के CPI उम्मीदवार राम नरेश पांडेय 19 को करेंगे नॉमिनेशन
Bideshwar Nath Jha