बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार संस्कृति मंडल ट्राइडेंट सेवा व पूर्वाचल लोकहित मंडल के तत्वावधान में रघेपुरा पंचायत में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीणों ने भाग लिया। लगभग 425 लोगों को  शिविर में निःशुल्क उपचार व निःशुल्क दवा दिया गया। ट्राइडेंट सेवा के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानन्द ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रों में लगातार मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। संगठन गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को समय-समय पर शिविर लगाकर सहयोग करती है। सेवानिवृत मेजर आरएस तिवारी एवम उनके पुत्र विकाश तिवारी ने जगह जगह पर हो रहे  मेडिकल कैंप और खाद्य सामग्री वितरण की सराहना की और कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है उसका उदाहरण संगठन ने प्रस्तुत किया है, औऱ वर्तमान समय में कंधा से कंधा मिलाकर संगठन जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं। दवा, खाद्य सामग्री बांटने के लिए बिना थके काम कर रही है और यथाशक्ति सुनिश्चित कर रही है कि बाढ प्रभावित कमजोर वर्ग के लोगों को खाद्य साम्रगी तथा दवाएं मिल सके। शिविर का उद्घाटन डॉ.  रविन्द्र चौधरी, डॉ. शैलेन्द्र झा ने किया। गोविंद कुमार चौधरी, गुलाब साह, केशव झा, मुकुंद झा आदि लोगों ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post