बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के अरेर थाना पुलिस ने क्षेत्र के पौना गांव में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि गत 26 जुलाई को पौना में एक विवाहिता की मौत हो गयी थी। जिस मामले में खिरहर के राम सकल यादव ने अपनी पुत्री कंचन कुमारी की हत्या के आरोप लगाते हुए मृतका के ससुर सिताई यादव व देवर के खिलाफ केस दर्ज कराई थी।