बेनीपट्टी(मधुबनी)। खिरहर थाना के बालाराही चौक पर पैसा दुकान डॉट कॉम के सुशील कुमार ने त्योंथ के चंदन कुमार झा के खिलाफ केस दर्ज कराई है। वादी ने बताया कि आरोपी चंदन झा 2019 में 25 हजार रुपये 2प्रतिशत ब्याज पर ऋण लिया।जिसे एक साल में सूद समेत वापस कर देना था। प्रति माह उसे 2583 रुपये बतौर क़िस्त देना था। उसने मार्च तक क़िस्त की राशि जमा की। अप्रैल, मई व जून की राशि जमा नहीं की। जिस पर फील्ड ऑफिसर उसके गांव गए तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए दहशत पैदा करने के लिए तीन राउंड फायरिंग की। बेनीपट्टी पुलिस मामले की जांच में जुट गई।