बेनीपट्टी(मधुबनी)। एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श हेतु बैठक का आयोजन एसडीएम मुकेश रंजन की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में एसडीएम ने बताया कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से गुजर रहा है जिसके कारण स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सोशल डिस्टेसिंग के साथ बिहार सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुरूप किया जायेगा। इसके तहत सार्वजनिक झंडोत्तोलन श्री लीलाधर उच्च विद्यालय मे सुबह 9ः05 बजे किया जायेगा। समारोह में किसी भी आमजन को आमंत्रित नही किया जायेगा। स्कूली बच्चे भी समारोह में भाग नहीं लेगें। अति विशिष्ट अतिथि को ई-आमंत्रण द्वारा ही आमंत्रित किया जायेगा , इसके लिए किसी भी कार्यालय अथवा संस्था द्वारा आमंत्रण पत्र नहीं वितरण किया जायेगा। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि कोई भी संस्था किसी भी समारोह में झांकी अथवा कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करेंगे । सभी विद्यालय के प्रधान अपने अपने विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क के साथ झंडोत्तोलन करेंगे। जिसमे किसी भी अभिभावक या बच्चे को विद्यालय में नहीं बुलाएंगे, साथ ही कहीं भी प्रभात फेरी नहीं निकाली जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि महादलित टोला में पूर्व की भांति झंडोत्तोलन कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए किया जाएगा। थानाध्यक्ष ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन  करवाएंगे। बैठक में एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार, प्रभारी सीडीपीओ अनीता प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एन झा,  पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, एसएचओ महेन्द्र सिंह ,बीईओ अरविंद कुमार,  प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका मयंक कुमार, प्रधानाध्यापक लीलाधर उच्च विद्यालय अशोक कमार, राजकुमार झा, ललित कुमार ठाकुर ,मनोज कामत एवं अन्य उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post