बेनीपट्टी(मधुबनी)। शराब की सूचना पुलिस को दिए जाने के संदेह में शराब कारोबारियों ने मकिया में सात राउंड फायरिंग की है। पुलिस ने देर रात घटनास्थल से दो खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद की है। मकिया के मो. असफाक का पूरा घर दहशत में है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष-2019 में पुलिस ने जब्त किए करीब बीस लाख के शराब मामले में आरोपियों को संदेह है कि उक्त शराब की खेप की सूचना पुलिस को मो. असफाक ने दी थी। जिसके बाद पुलिस ने शराब की खेप को जब्त कर लिया था। इस संदेह को लेकर परसों रात में पड़ोसी के घर से लौट रहे असफाक व उनकी पत्नी के साथ आरोपियों ने गाली-गलौंज व मारपीट की। इस संबंध में वादी मो. असफाक ने मकिया के मो. मासूम, मो. हैदर, मो. ओसमा, मो. मकसूद पर अवैध हथियार का प्रदर्शन कर गांव में खौफ पैदा करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद देर रात आरोपियों ने मो. असफाक व उनके भाई के घर पर सात राउंड फायरिंग की। घर के लौग छूप कर अपनी जान बचा सके। उधर, फायरिंग की सूचना पर अवर निरीक्षक सुनील झा दल-बल के साथ मकिया पहुंच कर खोखा व कारतूस बरामद कर थाना आए। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वादी असफाक ने बताया कि जब वे दिल्ली में किडनी का इलाज करा रहे थे, तब गांव में पुलिस ने एक सौ ग्यारह कार्टन विदेशी शराब जब्त की थी। जब वे गांव आये तब आरोपियों ने उनसे शराब के बीस लाख रुपये की मांग करने लगे। मारपीट के समय भी उन्होंने कहा कि हर हाल में बीस लाख देना होगा, अन्यथा अंजाम बुरा होगा। वादी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बेनीपट्टी, पुपरी में कई केस दर्ज है। एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikashशराब खेप की सूचना पुलिस को दिए जाने के संदेह में आरोपियों ने की फायरिंग
Bideshwar Nath Jha