बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मांग के समर्थन में बेनीपट्टी थाना का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। माले के थाना घेराव की पूर्व सूचना पर पुलिस पूर्व से ही सावधान हो कर थाना के मुख्य गेट को अंदर से बंद कर ताला जड़ दिया था। गेट के अंदर से ही माले के नेताओं को समझा कर ज्ञापन लेकर कार्यकर्ताओं को विदा कर दिया। हालांकि, थाना घेराव की अचानक कार्यक्रम की सूचना पर बेनीपट्टी थाना पुलिस के साथ अरेड़ एसएचओ राजकिशोर कुमार व साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान दल-बल के साथ मौजूद थे। जिला सचिव प्रेम कुमार झा ने कहा कि थाना पुलिस कांड संख्या 117/20 से माले के प्रखंड सचिव श्याम पंडित का नाम हटायें। साथ ही अकौर गांव में 30 मई को उपेंद्र सदाय पर किए गये हमला से संबंधित केस दर्ज करें। अगर ऐसा नही किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। अनुमंडल प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि थाना पुलिस सामंती, जमींदार तथा लठैत के सांठगांठ से प्रखंड अंतर्गत भू-दानी जमीन को पर्चाधारियों से बेदखल कराने का अभियान चला रखी है। जमींदारों द्वारा झूठे मुकदमे का बोझ गरीबों के उपर डाला जा रहा है। जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा, अगर माले कार्यकर्ताओं का नाम प्राथमिकी से नही हटाया गया तो आगे और उग्र आंदोलन की जाएगी। अंत में माले कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने एफआईआर से नाम हटाने, पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने सहित अन्य मांगों से संबंधित एक मांग पत्र थानाध्यक्ष को सौंपा। प्रदर्शन में माले के जिला कमिटि सदस्य मदन चंद्र झा, प्रखंड सचिव श्याम पंडित, सोनधारी राम, बिरबल दास, रामविनय पासवान, चंद्रशेखर पासवान, भोगी सदाय, तेतर पासवान, रूदल पासवान, कामेश्वर राम, दीपक पासवान, शिबू राम, मलभोगिया देवी, रेखा देवी सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post