बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना से महज चंद कदम की दूरी पर कटैया रोड स्थित एक घर में बीती रात चोरों ने फिर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रमोद साह के घर में सोमवार की रात चोरों ने सीढी के सहारे छत पर चढ़ गया और फिर नीचे आकर एक कमरे में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गृह स्वामी श्री साह ने बताया कि हम लोग अपने घर के एक कमरे में अपने बच्चों के साथ सोये थे और कमरे की कुंडी न लगाकर मात्र भीतर से गेट को सटा रखे थे। उसी कमरे में एक बैग में चार जोड़ी चांदी का पायल, दो हनुमानी, एक मंगल सूत्र, एक जितिया, नाक में का छह पीस छक्क सहित अन्य जेबरात रखे थे। बैग के पास ही एक मोबाइल भी रखा था। जहां चोरों ने चुपके से गेट को खोलकर कमरे में प्रवेश कर गया और जेबरात का बैग और मोबाइल लेकर भाग निकला। मंगलवार की सुबह जगने पर जब वे अपना मोबाइल लाने गयी तो मोबाइल और जेबरात का बैग गायब था। इधर उधर खोजने पर सीढ़ी पर बंधा साड़ी देखकर समझ में आया कि चोरों ने लाखों रुपये के जेबरात और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी लेकिन खबर भेजे जाने तक थाना पुलिस नही पहुंच सकी थी। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह ने कहा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वैसे लोगों को भी खुद सजग रहने की जरुरत है।