बेनीपट्टी(मधुबनी)। नोवल कोरोना के मरीज अब स्वस्थ्य हो रहे है। जिसे पुष्टि के बाद आईसोलेशन वार्ड से घर भेजा जा रहा है। अनुमंडल स्थित कोविड वार्ड से मंगलवार को छह लोगों को डिस्चार्ज किया गया। चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों ने ताली बजाकर और माला पहनाकर सम्मान के साथ घर विदा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिस्फी प्रखंड क्षेत्र का 26 और 48 वर्ष का पुरूष तथा 43 वर्ष की महिला, बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अड़ेर का 40 वर्षीय पुरूष, बेतौना गांव का 28 वर्षीय पुरूष तथा 23 वर्षीय महिला सहित छह ने कोरोना के जंग जीत ली। इन सभी के दूसरे जांच में निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार को छुट्टी दे दी गई। पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसएन झा व नोड्ल पदाधिकारी सह चिकित्सक डॉ. पीएन झा द्वारा उसे ताजा व गर्म सुपथ्य अल्पाहार व आहार ससमय लेने, गर्म पानी पीने, अपनी देखभाल खुद करने और स्वास्थ्य से जुड़े किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर पीएचसी के चिकित्सकों से मोबाइल पर बात कर लेने और सात दिनों के लिये होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबधंक राजेश रंजन, डा. पीएन शर्मा, देवभूषण, लालबाबू यादव, सरिता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।