बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड में प्रथम चरण में 5693 नए राशनकार्ड वितरण के लिए आवंटित कराया गया है। राशनकार्ड वितरण कराने का दायित्व संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव को सौंपा गया है। प्रखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकौर में 268, अड़ेर उतरी 250, अड़ेर दक्षिणी 104, बनकट्टा 142, ब्रहमपुरा 210, बररी 178, बसैठ 384, बेहटा 245, बेनीपट्टी 323, बेतौना 99, विशनपुर 387, धकजरी 223, ढंगा 121, गंगुली 142, कपसिया 42, करहारा 238, कटैया 162, मनपौर 45, मेघवन 112, महमदपुर 160, मुरैठ 123, नगवास 106, नागदह बलाइन 47, नवकरही 190, पाली 161, परौल 119, परजुआर 90, परकौली 201, परसौना 160, सलहा 129, समदा 180, शाहपुर 199 तथा त्यौथ 153 सहित 33 पंचायतों में प्रथम चरण में कुल 5693 राशनकार्ड वितरण के लिए आवंटित कराया गया है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments