बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान परिसर में बिजली विभाग के कर्मियों के लापरवाही का दंश कभी भी लोगों को भुगतना पड़ सकता है। उक्त स्थान में लूंज पूंज स्थिति में तार लगा हुआ है, जो कभी भी संकट का पहार बनकर टूट सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्चैठ मंदिर परिसर में एक पोल है, जिससे गर्भगृह सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिरों में कनेक्शन दिया गया है। तार लूंज पूंज अवस्था में लगा हुआ है, जिस कारण कई बार तो गर्भगृह और महादेव मंदिर परिसर के बीचो बीच बने टीने के छावनी के लोहे में तार स्पर्श होने से पूरे छावनी में बिजली प्रवाहित होने लगी। गनीमत रहा कि उस समय कोई उस छावनी के लोहे को नही स्पर्श किया, नही तो कई लोग बिजली के चपेट में आने से जख्मी भी हो सकते थे। उच्चैठ मंदिर के कई पूजारी ने बताया कि इस संबंध में बिजली विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों को कई बार सूचित किया गया, पर कोई इसको गंभीरता से नही लिये। जबकि यह सिद्धपीठ स्थान है, यहां हजारों की संख्या में प्रत्येक दिन भक्त पहुंचते है। वर्तमान में लॉकडाउन के कारण भक्त नही आ रहे है। मगर एक सप्ताह के अंदर दो-तीन बार इस तरह का घटना हो चूका है, यहां के पूजारी बाल बाल बचे है। बिजली विभाग जल्द से जल्द इस मामले में संज्ञान लें और लूंज पूंज तार को दुरूस्त करें। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि मामला संज्ञान में नही था। अब आया है, स्थल मुआयना करने का निर्देश दिया गया है।