बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के परजुआर पंचायत के पीडीएस विक्रेता दिलीप कुमार झा के खिलाफ पिछले 15 माह से खाद्य सुरक्षा योजना का अनाज का गबन कर लिये जाने का उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है। उपभोक्ताओं ने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की गुहार जिलाधिकारी से लगाई है। परजुआर के दहिला गांव के आलोक कुमार झा, अशोक मिश्र, मिथिलेश मिश्र, सुशील चौधरी, चंद्र कुमार मिश्र, नबोनाथ मिश्र, मालती देवी, गिरींद्र चौधरी, शिवजी राय, शांति देवी, घुरण दास, मंगल राय और प्रमिला देवी सहित 20 लोगों ने संयुक्त रुप से आवेदन भेजा है। जिसमें एक उपभोक्ता के राशन कार्ड का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि मेरे राशन कार्ड में कुल चार यूनिट का अनाज पैक्स सह जनवितरण प्रणाली के विक्रेता श्री झा के द्वारा जनवरी 2018 से मार्च 2020 तक राशन आवंटन प्राप्त करने के बावजूद अनाज नही दिया गया और गबन कर लिया गया है। वहीं उपभोक्ता ने विक्रेता पर अधिक रुपये लेने का भी आरोप लगाया है। कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार द्वारा प्रत्येक यूनिट के हिसाब से 5 किलो अनाज देने का निर्देश प्राप्त है बावजूद उक्त डीलर द्वारा अधिकांश उपभोक्ताओं के बीच कम अनाज का वितरण किया जाता है और विरोध करने पर डीलर के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है और तरह-तरह की धमकी दी जाती है। इन लोगों ने कार्रवाई नही होने पर अनशन पर बैठने की भी बात कही। इस बाबत पूछे जाने पर डीलर श्री झा ने कहा सारे आरोप बेबुनियाद है। राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर आरोप लगाया गया है। पंचायत के 90 उपभोक्ताओं का राशन कार्ड में तकनीकी त्रुटि के कारण किसी अन्य परिवार में संयुक्त हो चुका है, जिसके वजह से पॉश मशीन पर अंगूठा निशान के मिलान में परेशानी होती है बावजूद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नियमित रूप से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post