बेनीपट्टी(मधुबनी)। सोमवार को मधुबनी जिले में कोरोना के पांच पोजेटिव की खबर मिलते ही प्रखंड प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को बीडीओ मनोज कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्तरीय सभी कर्मियों को आइसोलेशन केंद्र को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए विशेष एहतियात बरतने की जबाबदेही सौपी। बीडीओ ने पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित रखते हुए बाहर से आनेवाले व्यक्तियों को किसी भी सूरत में घर नही रहने देने, आइसोलेशन केंद्र पर पूरी व्यवस्था का नियमित मोनेटरिंग करने सहित कई प्रकार का निर्देश दिया। इसके लिये 33 पंचायतों वाले प्रखंड में 11 पंस और 5 राजस्व कर्मचारियों को मिलाकर कुल 16 कर्मियों को दो-दो पंचायत के आइसोलेशन सेंटर का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया। बीडीओ ने बताया कि कर्मियों के मदद के लिये सभी किसान सलाहकार, विकास मित्र, ग्राम कचहरी सचिव सहित अन्य कर्मियों को भी लगाया गया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सभी लोगों को अब अधिक सतर्कता और चौकसी बरतने की जरूरत है। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र की सतत निगरानी सुनिश्चित करें और बाहर से आनेवाले व्यक्तियों को आइसोलेशन केंद्र में ठहरायें व पंजीयन करना सुनिश्चित करें। बीडीओ ने कहा कि सभी कर्मी स्थानीय लोगों से मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करने की अपील करेंगे। ताकि, संक्रमण का खतरा न हो। मौके पर पंस आनंद मोहन झा, दीप नारायण दीपक, बिंदुनाथ पांडेय, किसान सलाहकार विनय कुमार झा, वरुण चौधरी, विकास मित्र राम वृक्ष राम, अरुण कुमार राम सहित कर्मी भी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post