बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के नवकरही गांव में तालाब में डूब जाने से एक सांढ़ की मौत हो गई है। सांढ बीती रात पानी में डूब गयी। सुबह तालाब में सांढ का शव उफलाते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम व डीएम को दी। ग्रामीणों ने बताया कि तालाब काफी गहरा है। सांढ का शव तालाब के बीच में चले जाने के कारण ग्रामीण पानी में नहीं उतर रहे थे। वहीं तालाब का पानी प्रदूषित होने एवं गंध देने के संभावना से ग्रामीण परेशान थे। उधर सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मधेपुर से नवकरही पहुंच कर पानी से सांढ़ का शव निकाल कर रवाना हो गए। उधर ग्रामीण सांढ़ को मिट्टी में डालने में जुटे हुए है।