बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी ने विकास योजनाओं में भारी धांधली किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। जिप सदस्य ने कहा कि उनके क्षेत्र में योजनाओं का बंटाधार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल-नल, शौचालय की प्रोत्साहन राशि व प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक स्तर पर धांधली की गई है। जिसकी जांच हो तो भ्रष्टाचार का मामला सामने आएगा। श्रीमती कुमारी ने कहा कि बर्री, विशनपुर, शाहपुर, मेघवन, बसैठ, पाली में शौचालय के प्रोत्साहन राशि के लिए जियो टैग होने के बाद भी भुगतान लंबित रखा जा रहा है। जबकि, कही कही प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी की गई है। पीएम आवास योजना के लाभुकों को अकारण विलंब कर योजना के नाम पर पैसे की डिमांड की जा रही है। वहीं बर्री पंचायत में जल-नल योजना की राशि वार्ड सदस्य के खाते में नहीं भेजे जाने की बात कही गई है। वहीं जिला परिषद् सदस्य ने बाढ़ पीड़ितों को फसल क्षति का मुआवजा नहीं दिए जाने की बात कही है। श्रीमती कुमारी ने कहा कि किसानों के हित में कार्य हो, अन्यथा किसान आन्दोलन का रुख अख्तियार कर सकते है।