बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी उपडाकघर के समीप शनिवार की सुबह मटन कारोबारी पर हुए हमला मामले में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वादी मो. नन्हे ने थाना में मो. अलाउद्दीन, मो. गफूर, मो. कैफ, मो. गोरे, मो. एहसान व मो. आजाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। वादी ने बताया कि शनिवार की सुबह वो और जख्मी फिरोज बाईक से बकरा खरीद करने के लिए जा रहे थे। सड़क किनारे पूर्व से ही चार आरोपी हाथ में चाकू लेकर घात लगाये हुए थे। समीप आते ही हमला कर दिए। इस दौरान दो अन्य आरोपी भी आये और बटुआ से एक लाख पांच हजार रुपये के साथ मेरे पॉकेट से छह हजार रुपये छीन लिए। इस संबंध में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।