बेनीपट्टी(मधुबनी)। भारत संचार निगम लिमिटेड से किराया वसूल के लिए कार्रवाई करेगी व्यापार मंडल। शुक्रवार को प्रखंड स्थित व्यापार मंडल सहयोग समिति के परिसर में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र के अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बीएसएनएल से किराया वसूली के साथ एक हजार एमटी का नया गोदाम, राईस मिल व धान अधिप्राप्ति के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्य जदयू अध्यक्ष शशिभूषण सिंह, मोदनारायण झा, सहदेव सहनी, ललन झा, राजीव झा, मंगल यादव आदि सदस्यों ने किसानों के हित में प्रस्ताव पारित कराने की मांग की। जिस पर उपस्थित अन्य सदस्यों ने भी प्रस्ताव पर मुहर लगाई। सदस्यों ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के लिए व्यापार मंडल तैयार है। इसके लिए किसानों को पंजीयन करा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करना चाहिए। व्यापार मंडल किसानों के धान खरीद करने के लिए तैयारी कर चुकी है। अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र ने बताया कि एक हजार एमटी के गोदाम व राईस मिल के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। जमीन उपलब्धता कराने के लिए सीओ से मिलकर प्रस्ताव दिया जाएगा।  बैठक में प्रबंधक सह सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, मोदनारायण झा, सहदेव सहनी, ललन झा, मंगल यादव, राजीव झा, सुनील कुमार, ठक्कन पासवान आदि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post