बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के निकट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को चार बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। बताया जा रहा है कि अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह को गुप्त सूचना मिली तो महिला पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की। जहां से तीन सौ एमएल के चार बोतल शराब के साथ दुखनी देवी को गिरफ्तार किया। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अवर निरीक्षक के बयान पर महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जबकि, आरोपी महिला ने बताया कि उसे जमीनी विवाद को लेकर फंसा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर, साहरघाट थाना पुलिस ने उतरा हाईस्कूल के समीप एक बाईक पर से 60 बोतल शराब के साथ बाईक को जब्त किया है। पुलिस ने शराब बरामदगी के मामले में मुखियापट्टी के मनोज पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। साहरघाट एसएचओ सुरेन्द्र पासवान ने बताया कि कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया। वहीं साहरघाट पुलिस ने एस ड्राईव के तहत फरार चल रहे शराब कारोबारी केरवा के अबोध यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।