बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने ओपीडी, ओटी, दवा कक्ष, यक्ष्मा कक्ष, प्रसूति कक्ष, पैथोलैब, एक्सरे सेंटर का जायजा लेकर कर्मियों से आवश्यक जानकारी तलब की। हालांकि, स्थापना के लिपिक इन्द्रदेव प्रसाद कंठ के अवकाश पर होने के कारण कर्मियों के रिक्त पद की जानकारी प्राप्त नहीं हुई। एसडीएम ने ओटी के जायजा लिया तो ड्रेसर की रिक्त पद की समस्या मिली। वहीं दवा कक्ष में कई आवश्यक दवाओं की किल्लत मिली। हैरत है कि गत डेढ़ माह से पीएचसी में कफ सिरप की दवा भी उपलब्ध नहीं है। एसडीएम ने इस दौरान एंबूलैंस के चालक से पूछताछ की। जिसके बाद एसडीएम ने प्रसूति कक्ष का जायजा लेकर प्रसूति के औसतन जानकारी ली। इस दौरान महिला चिकित्सक के कमी व संसाधन की कमी की जानकारी दी गई। पैथोलैब में प्रवेश कर एसडीएम ने टेक्निशियन से जांच के लिए आ रहे मरीजो की संख्या की जानकारी लेकर कम मरीज के आने की वजह जान कर बताया कि कई प्रकार के जांच होने के बाद औसतन काफी कम मरीज जांच के लिए आते है। एसडीएम ने निरीक्षण में पीएचसी में संसाधन की घोर किल्ल्त सामने आयी। इस दौरान चिकित्सक डॉ प्रताप नारायण झा, हैल्थ मैनेजर राजेश रंजन, हरिकांत, ललित कुमार ठाकुर आदि कर्मी मौजूद थे।