बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार में गत पैंतीस वर्षों से शिक्षा व स्वास्थ्य बदहाल है। स्कूल, कॉलेज में शिक्षकों व भवनों की कमी है तो पीएचसी में चिकित्सकों की कमी। ऐसी बदहाल स्थिति है कि दुर्घटना होते ही जख्मियों को रेफर कर दिया जाता है। ये बातें गुरुवार की देर संध्या बलाईन के कमला मंदिर परिसर में आयोजित आम आदमी पार्टी के जनसंवाद कार्यकम को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अभयानंद झा ने कहा। श्री झा ने बिहार में अफसरशाही व भ्रष्टाचार चरम पर होने की बात कही। श्री झा ने कहा कि दूसरे जगह की बात तो दूर मधुबनी जिले की स्थिति काफी खराब है। बेनीपट्टी के ब्रह्मोतरा स्कूल में भवन की कमी है, हिब्बा स्कूल में पंद्रह वर्ष से भवन अधूरा है। बकुलवा, बरही, डीहटोल स्कूल में शिक्षक व भवन की कमी है। श्री झा ने कहा कि कुछ कॉलेज फार्म जमा करने तक सिमटा हुआ है। कॉलेज में प्रयोगशाला नहीं है। जिले के आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, जयनगर कॉलेज व झंझारपुर कॉलेज में स्वीकृत पद के बराबर शिक्षक-कर्मी नहीं है। जबकि, छात्रों की संख्या काफी है।  उन्होंनें उपस्थित लोगों को इस सब समस्याओं पर विचार करने की अपील की। जन संवाद कार्यक्रम के बीच आप पार्टी के विचार से सहमत होकर महेन्द्र सहनी, लोचन मुखिया, लालू सहनी, मनोज सहनी, शत्रुध्न सहनी, सहदेव सहनी, अशोक मुखिया, ललित महतो, महेन्द्र पंडित, विक्रम साफी व किशोरी सहनी ने सदस्यता ग्रहण की। जिसे श्री झा ने पार्टी की टोपी व माला पहना कर स्वागत किया। जन संवाद कार्यक्रम को जिला कोषाध्यक्ष ललित राज यादव, गणपति चौधरी, आशिष झा आदि ने संबोधित किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post