बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस अधीक्षक डॉ सत्यप्रकाश ने मधवापुर थाना का औचक निरीक्षण कर संचिकाओं का अवलोकन किया। एसपी ने थाना डायरी का अवलोकन कर एसएचओ को कई निर्देश दिए। एसपी ने एसएचओ को स्पष्ट रुप से कहा कि मधवापुर थाना बॉर्डर पर अवस्थित है। इसके मद्देनजर चौकसी बरतना होगा। क्षेत्र की चौकसी के लिए चौकीदार को मुस्तैद रखे। थाना क्षेत्र में दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती समय पर निकालना सुनिश्चित कराएं। वहीं एसपी ने गश्ती दल को हर चौक-चौराहों के साथ गांव की गलियों पर भी नजर बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने ऐसे गलियों पर विशेष रुप से नजर रखने का निर्देश दिया, जो गली से शराब की बिक्री होने की संभावना हो। एसपी ने इससे पूर्व थाना में लंबित एसआर व ननएसआर कांडों की गहन समीक्षा की। लंबित कांड होने पर आईओ को समक्ष कर लंबित रखने के कारणों को समझ कर जल्द से जल्द केस का निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने विवाह पंचमी को लेकर मधवापुर थाना को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। सघन वाहन जांच किए जाने के साथ लंबित वारंट का तामिला करने का निर्देश दिया। इस दौरान एसडीपीओ पुष्कर कुमार, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार , मधवापुर एसएचओ अनिल कुमार आदि पुलिसकर्मी उपस्थित थे।