बेनीपट्टी-पुपरी पथ के बेनीपट्टी अनुमंडल के समीप शनिवार की सुबह बाइक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं एक युवक जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। मृतक की पहचान बेहटा के पछिवारी टोल के बिरछन मुखिया (75) के रुप में की गई है। वहीं जख्मी युवक महेश मुखिया के रुप में बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पोता के साथ अनुमंडल कार्यालय की ओर जा रहा था। बेनीपट्टी बाजार की ओर से बनकट्टा के बाइक चालक मुनचुन राम घर की ओर जा रहा था। इसी बीच अनुमंडल के समीप दुर्घटना हो गई। जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर जानकारी मिलते ही अवर निरीक्षक सुभाष मिश्र व एएसआई रामप्रवेश प्रसाद मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। उधर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।