बेनीपट्टी उपडाकघर के समीप शनिवार की सुबह बेनीपट्टी के मीट कारोबारी मो. फिरोज पर धारदार ब्लेड से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। आरोपी मो0 गफूर ने मीट कारोबारी के चेहरे व कान पर धारदार ब्लेड से अचानक हमला कर दिया। मीट कारोबारी बाईक से इंदिरा चैक के तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी अचानक आ हमला शुरु कर दिया। उधर, बाजार में अचानक हुए घटना से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी। उधर जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी को भीड़ से निकाल कर हिरासत में ले लिया। जख्मी का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। मीट कारोबारी ने बताया कि आरोपी का अपने पत्नी के साथ पांच वर्ष पूर्व तलाक हो चुका है। बीच में कुछ विवाद को लेकर पंचायती हुई थी। उसी पंचायती से नाराज होकर आरोपी ने हमला किया है। जबकि, आरोपी ने बताया कि जख्मी उन्हें अक्सर चिढ़ाता रहता था। जिससे वो तंग हो चुके थे। उधर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ब्लेड को विधिवत जब्त कर आरोपी को इलाज कराने के लिए पीएचसी में भर्ती कराया है। प्रभारी एसएचओ रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि जख्मी के द्वारा लिखित आवेदन अभी तक नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी एसएचओ ने बताया कि आरोपी का भी इलाज कराया जा रहा है।