बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के सिद्धपीठ उच्चैठ के मुख्य द्वार के समीप मंगलवार की देर संध्या बेतौना के वार्ड सदस्य विभीषण महतो के सिर में चाकू से मार कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। जख्मी वार्ड सदस्य को पड़ोसी ने ही पूर्व के विवाद को लेकर चाकू से मारकर घायल कर दिया है। उधर, जख्मी ने उच्चैठ के ही एक व्यक्ति पर पूर्व के विवाद को लेकर जान से मारने के प्रयास के तहत चाकूबाजी करने का आरोप लगाया है। उधर, जख्मी को देर शाम ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार कर मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी मिली है। छानबीन की जा रही है। अभी तक जख्मी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।