बेनीपट्टी(मधुबनी)। महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर भाजपा के मधुबनी सांसद डॉ अशोक यादव ने बुद्धवार को उच्चैठ के कालिदास डीह से दो किमी पहिपुरा गांव तक पदयात्रा की। इस दौरान सांसद के साथ विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ , पूर्व विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी, बीजेपी के जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, देवेन्द्र यादव, अजय भगत, मदन कर्ण, गोविन्द झा, अमरेश वर्मा, भास्कर चौधरी आदि बीजेपी के नेता व दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा से पूर्व सांसद डॉ यादव ने कालिदास डीह परिसर में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आज हमारे प्रिय महात्मा गांधी के 150वीं जयंती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को गांधीजी के स्वच्छता के प्रति सोच से अवगत कराते हुए कहा कि स्वच्छता को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी समर्थन करते है। प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल नहीं करने व खुले में कचरा नहीं फेंके जाने की बात कही। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को भविष्य में भी स्वच्छता को जोर देने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ता मेरे साथ पदयात्रा में शामिल रहेंगे। उधर, सांसद के पदयात्रा पहिपुरा में हुई जनसभा के रुप में तब्दील हो गई। जहां एमपी ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए सभी को स्वच्छता के प्रति काम करने की अपील की। इससे पूर्व एमपी डॉ यादव ने बेहटा के भरारी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति को माल्यापर्ण कर नमन किया। जहां एसडीएम मुकेश रंजन, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बीडीओ मनोज कुमार सहित भाजपा नेताओं ने गांधीजी के विचारों को लोगों को बीच रखने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जामुन यादव ने की। वहीं संचालन भाजपा के अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर ने किया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post