बेनीपट्टी(मधुबनी)। दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी एसएचओ अपने थाना क्षेत्र में कड़ी चौकसी बरते। बिन लाईसेंस के पूजा व जुलूस पर रोक है। इसका सभी एसएचओ पालन कराएंगे। बिसर्जन के दौरान सभी पूजा कमेटी को ये हिदायत दे कि जुलूस के आगे-आगे बच्चों को नहीं रखेंगे । ये बातें पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार ने बुद्धवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में सभी एसएचओ को कही। पुलिस निरीक्षक ने बताया कि शांतिपूर्ण पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। किसी भी बाधा उत्पन्न करने वानों को बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे अनुमंडल प्रक्षेत्र में 60 जगहों पर पूजा की जा रही है। जिसको लेकर साढ़े सात सौ लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 107 की कार्रवाई की गई है। बावजूद, पुलिस प्रशासन सभी पूजा पंडालों पर प्रतिनियुक्त रहेगी। वहीं पुलिस निरीक्षक ने एसएचओ को पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने का भी निर्देश दिया। पुलिस निरीक्षक कुमार ने एसएचओ को लंबित पड़े मामले के संबंध में थानावार पूछताछ व कुछ मामलों के फाईल का अवलोकन कई केस निष्पादन के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए। वहीं पुनि ने सभी एसएचओ को क्षेत्र में ऐसे ही शांति-व्यवस्था बनाये रखने, सघन वाहन जांच किए जाने के साथ गश्ती पर विशेष रुप से ध्यान देने का निर्देश दिया। बैंक, पेट्रोल पंप व एटीएम की विशेष निगरानी पर ध्यान दिए जाने का निर्देश दिया। बैठक में अरेड़ एसएचओ रामाशीष कामती, बिस्फी एसएचओ उमेश पासवान, खिरहर गोपाल कृष्ण, मधवापुर के एसएचओ अनिल कुमार, साहरघाट के एसएचओ सुरेन्द्र पासवान, पतौना ओपीध्यक्ष विजय पासवान, औंसी के ओपीध्यक्ष कुणाल कुमार आदि मौजूद थे।