बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने संयुक्त रुप से दुर्गापूजा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस दौरान अधिकारियों ने शांतिपूर्ण पूजा , मूर्ति बिसर्जन व जुलूस को लेकर चर्चा की। एसडीएम रंजन ने सीओ व एसएचओ को किसी भी सूरत में बिना लाईसेंस के पूजा पंडाल का निर्माण नहीं होने देने के साथ अश्लील गीत, डीजे आदि पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए। एसडीएम व एसडीपीओ ने अधिकारियों को सोशल मीडिया पर पूरी तरह से चौकसी बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश जारी किए जा चुके है। किसी भी तरह की भड़काउ अथवा उन्मादी पोस्ट की जानकारी मिलती है तो विधि-सम्मति कार्रवाई करें। एसडीएम ने बेनीपट्टी सीओ व बीडीओ से उच्चैठ में हुई प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि पांच अक्टूबर से दुर्गास्थान में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आएगी। श्रद्धालुओं को समस्या न हो, इसके लिए अंबेडकर चौक से साहरघाट अथवा मधवापुर आने-जाने वाली गाड़ियों को बसैठ होकर आवाजाही कराएं। वहीं साहरघाट एसएचओ को भी बसबरिया चौक पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने पूरे प्रक्षेत्र में हो रहे दुर्गापूजा की जानकारी लेते हुए अब तक हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसएचओ को सभी पूजा पंडाल के मुख्य द्वार व अंदर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश देते हुए कहा कि पूजा पंडाल के समीप लूंजपुंज बिजली का तार नहीं होना चाहिए। पूजा कमेटी के सभी सदस्यों का नाम के साथ मोबाईल नम्बर थाना पर रखे। ताकि, किसी प्रकार की सूचना ससमय आदान-प्रदान की जा सके। बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी ब्रजकिशोर मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, वैभव कुमार, अहमद अब्दाली, अरुणा कुमारी, सीओ प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार, प्रभात कुमार, शशिभूषण प्रसाद, पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसएचओ रामाशीष कामती, उमेश पासवान, कुणाल कुमार, अनिल कुमार, गोपाल कृष्ण, विजय पासवान आदि मौजूद थे।