बेनीपट्टी(मधुबनी)। पंचायतों में उच्च शिक्षा मुहैया कराने के लिए भवन निर्माण कराई जा रही है। मंगलवार को प्रखंड के मेघवन पंचायत के नजरा के उर्दू मध्य विद्यालय परिसर में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक के उपरांत उच्च विद्यालय के लिए फिलहाल एक कमरों के निर्माण की लेआउट की गई। कमरा निर्माण के लिए स्कूल के पूर्वी भाग में जमीन का सीमाकंन कर इसकी विधिवत् कार्य को शुरु कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हाईस्कूल के एक वर्ग के निर्माण के लिए विभाग के द्वारा सात लाख की राशि मुहैया कराई गई है। जिससे कमरा का निर्माण कराया जाएगा। बता दे कि इस पंचायत के छात्र उच्च शिक्षा के लिए बसैठ के हाईस्कूल पर अब तक निर्भर थे। भवन निर्माण हो जाने के बाद गांव में ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। इससे पूर्व उपस्थित जनप्रतिनिधि, शिक्षक व अभिभावकों के उपस्थिति में स्कूल के बेहतरी के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बुनियादी सुविधाओं को जल्द पूरा करने, समय पर शिक्षकों की उपस्थिति, स्कूल की साफ-सफाई आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में एचएम हाजरा खातुन, रामकिशोर सिंह, जेबा तब्बसुम, नीरज कुमार झा, पूर्व मुखिया प्रवेज आलम, मो. फारुख अंसारी, पूर्व पंचायत समिति इम्तियाज उर्फ लालबाबू, हस्सान ब्रदर, मो0 असद, मो0 नासिर आदि लोग मौजूद थे।